
मगंलवार को हापुड़ डीएम महोदय मेधा रुपम ने जनपद के गांव निजामपुर पहुंची डीएम महोदय की उपस्थिति में धान की फसलो की उत्पादकता को जांचने के उद्देश्य से ब्लाक हापुड़ के ग्राम निजामपुर में क्रॉप कटिंग परिक्षण किया गया I निर्धारित मानक अनुरूप धान की फसल कटाई कराकर उत्पादन का आंकलन
किया व यथा शीघ्र क्राप कटिंग पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।