[खास रिपोर्ट] साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार दिन पे दिन बढ़ रही हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि वो कहां अपनी शिकायत दर्ज कराएं। बहुत से लोग पुलिस के पास जाने से भहभीत रहते हैं तो कुछ को पता नहीं होता वो क्या करें और क्या कदम उठाए।
अगर आपके साथ भी कभी कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम का मामला सामने आया है, तो उसे रिपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर आने वाले फॉरवर्ड मैसेज पर भरोसा करने की बजाय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करके समस्या से छुटकारा पाएं।