
(Hapur Dinesh) जनपद हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।
हापुड़ धौलाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 110 झोलाछापों और नर्सिंग होम संचालकों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किए हैं अगर नोटिस के बाद भी झोलाछाप चिकित्सक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते और शिक्षा संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
तो उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने तहसील धौलाना क्षेत्र के ग्राम देहरा, पीपलेड़ा, धौलाना, शेखपुर खिचरा जाकिर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में चल रहे झोलाछाप शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।
बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते रहते है और मोटी रकम वसूल करते है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की रडार में 110 झोलाछाप डॉक्टर है जिन्हें शीघ्र ही नोटिस जारी कर दिया गया है