खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

धौलाना तहसील में भूमाफियाओं द्वारा करोड़ो की सरकारी भूमि बेचने पर मुकदमा पंजीकृत

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा में करोड़ो रूपयें की सरकारी भूमि बेचनें के मामलें में डीएम मेधा रूपम के सख्त निर्देश के बाद एक लेखपाल सहित 12 लोगों पर सरकारी भूमि बेचनें की एफआईआर दर्ज करवाई हैं। जनपद हापुड़ में सरकारी भूमि बेचनें के आरोप पूर्व में लोगों ने लगाए थे।

जिला प्रशासन के अनुसार धौलाना ग्राम पंचायत में चार अलग-अलग जगह 2.478 हेक्टेयर सरकारी बंजर भूमि थी। इस भूमि की फर्जी पत्रावली तैयार कर चार बार बेचा गया था। मामला आला अफसरों के संज्ञान में आने पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भूमाफियाओं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार धौलाना ने भूमि की खरीद-फरोख्त करने वाले कई भूमाफियाओं लोगों के खिलाफ थाना धौलाना में तहरीर दी है। मामले में मास्टर माइंड बैनामा लेखक समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीएम ने इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।धौलाना थाना प्रभारी सतेन्द्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button