खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक

हापुड़। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने वार्ड नंबर 41 के मोहल्ला सैफियान में बैठक की। बैठक नगर निकाय चुनाव के संदर्भ की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व बैठक में मौजूद कॉलोनी के लोगों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में नगर निकाय चुनाव की तैयारी करने वाले सभी प्रत्याशी अपने वार्डों में लोगों से मिले और उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों और नीतियों से अवगत कराएं। साथ ही लोगों की समस्याओं को जाने। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के समय आपके बीच बहुत सारे लोग आयेंगे और आपको अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन भी देंगे। लेकिन आपको ऐसे लोगों को अपनी वोट का सौदा नहीं करना हैं। अपने वार्ड में काम करने वाले प्रत्याशियों को ही अपनी कीमती वोट दें। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा हैं कि पूरे देश में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी हैं जो धर्म, जात से ऊपर उठकर सभी लोगों के लिए काम करती हैं।

बैठक में नौशाद अब्बासी, नईम अब्बासी, चांद, निसार अहमद, मेहराज, जलालुद्दीन, मुस्तकीम, रघुवीर सिंह, निसार खान, देवेंद्र कुमार, निसार खान, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, सुखपाल गौतम, शादाब मलिक, रमजान अंसारी, यशपाल सिंह ढिलौर, सादक कुरैशी, जस्सा सिंह, नूर अहमद, अजी शरफुद्दीन, सद्दाम, मास्टर जहीर, मोहम्मद तकी सैफी, मुजम्मिल, अकबर सैफी, मोहम्मद बिलाल आदि लोग उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button