
[Ayaaz] हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र वार्ड नंबर 17 फुल गढ़ी में बोरवेल का मुंह खुला होने के कारण आठ माह पहले हुआ था बड़ा हादसा जिसमे एक 6 साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया बोरवेल करीब 60 फीट गहरा था यह बोरवेल हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप का है करीब 4-5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया था इसी बीच जानकारी के अनुसार फूल गढ़ी में बहुत से बोरवेल के मुंह अभी भी खुले हुऐ है जो लगातार हादसों को न्योत दे रहे है
आसपास के लोगो ने नगर पालिका में भी शिकयत की लेकिन कोई भी नगर पालिका अधिकारी बोरवेल को बंद करने के लिऐ ध्यान नही दे रहे जिसमे आस पास रहने वाले निवासियों और बच्चों को खुले बोरवेल लगातार डरा रहे है।