खास रिपोर्ट

नगर पालिका के जलकल विभाग के खुले बोरवेल दे रहे हादसों को न्यौता

[Ayaaz] हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र वार्ड नंबर 17 फुल गढ़ी में बोरवेल का मुंह खुला होने के कारण आठ माह पहले हुआ था बड़ा हादसा जिसमे एक 6 साल का बच्चा खेलते समय बोरवेल में गिर गया बोरवेल करीब 60 फीट गहरा था यह बोरवेल हापुड़ नगर पालिका के सरकारी नलकूप का है करीब 4-5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया था IMG 20231001 WA0113 copy 600x347इसी बीच जानकारी के अनुसार फूल गढ़ी में बहुत से बोरवेल के मुंह अभी भी खुले हुऐ है जो लगातार हादसों को न्योत दे रहे हैIMG 20231001 WA0111 copy 600x347 आसपास के लोगो ने नगर पालिका में भी शिकयत की लेकिन कोई भी नगर पालिका अधिकारी बोरवेल को बंद करने के लिऐ ध्यान नही दे रहे जिसमे आस पास रहने वाले निवासियों और बच्चों को खुले बोरवेल लगातार डरा रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button