
हापुड़ जनपद में हापुड़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को हापुड़ नगर पुलिस ने 225 नशे की गोलियां के साथ एक अभियुक्त को नगर पालिका मार्केट रोड़ से गिरफ्तार किया जिसके खिलाए पहले भी आबकारी अधिनियम की सूक्ष्म धारों में मुकदमे पंजीकृत है नशे की गोलियां रखने वाला विवेक कुमार पुत्र शैलेन्द्र भगवानपुरी हापुड़ देहात का रहने वाला है ।