[UP] हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने मंगलवार की रात सभी थानेदारों के साथ बैठक कर नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तैयार रहने को कहा। एसपी ने थानेदारों से गुंडों को चिह्नित करने और बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। चुनाव सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा करते हुए थानेदार को कई टास्क दिए। जिससे जिले में कोई अप्रिय घटना न हो।
एसपी ने असामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके मुचलका पाबंद की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा क्षेत्र में लगातार पुलिस भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को सुरक्षा मुहैया कराए।उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी कर शराब के साथ सप्लायर को गिरफ्तार करें। इसके अलावा लंबित घटनाओं को जल्द से जल्द निष्पादन कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।
एसपी ने कहा कि निकाय चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। जिले की एक नगर पंचायत व तीन नगर पालिका सीट पर चुनाव होना है। जिसमें 109 पोलिंग बूथ की सुरक्षा को लेकर थानेदारों को दिशा निर्देश दिए ।
गैर जनपद से आने वाले पुलिस बल के ठहराव व डिमांड को लेकर भी चर्चा की। एसपी ने कहा कि उपद्रवियों को चिह्नित कर सकुशल चुनाव संपन्नकराना ही पुलिस की प्राथमिकता है। इस दौरान एएसपी मुकेश मिश्रा सीओ अशोक कुमार नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय गढ़ कोतवाली प्रभारी अभिनव पुंडीर शामिल रहे।