
[UP] हापुड़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बुधवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई व्यवस्था और सीसीटीवी आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
सीडीओ प्रेरणा सिंह और एसपी दीपक भूकर ने एसडीएम सदर दिग्विजय के साथ मजीदपुरा स्थित मदरसा एसएसवी इंटर कॉलेज और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक भूकर ने कहा कि मतदान केंद्र पर एक साथ मतदाताओं की भीड़ एकत्रित न हो, इसका पूरा इंतजाम किया जाए। इसके लिए जिन केंद्रों पर ज्यादा कमरे हैं, वहां एक कमरा छोड़कर बूथ बनाया जाए। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिन मतदान केंद्रों पर पहले से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए साफ-सफाई व्यवस्था पुख्ता रहे। मतदान केंद्रों पर शौचालय, पीने का पानी, रैप और बिजली की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। महिला और पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की जाए। इसके अलावा एएसपी मुकेश मिश्रा ने भी देर शाम पुलिस अफसरों के साथ अलग अलग इलाकों में मतदान केंद्र का दौरा किया।