खास रिपोर्ट

निजामुद्दीन सैफी को ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी की मिली अहम सदस्यता

[खास रिपोर्ट] हापुड रउक्त घोषणा कमेटी में आयोजित बैठक मे कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद सईद सैफी ने घोषणा करते हुऐ पत्रकार व आयुर्वेद उपचार के जरिए लोगो की बिमारियो का उपचार करने वाले हापुड़ निवासी निजामुद्दीन सैफी को सैफी राब्ता कमेटी का आजीवन सदस्य नियुक्त करते हुऐ सैफी बिरादारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी इसी बीच सैकड़ो लोगों ने फोन अथवा घर जाके भूरी भूरी प्रशांत करते हुऐ बधाइयां दी।IMG 20230929 WA0049

निजामुद्दीन सैफी वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया,अल कुरेश वैलफेयर सोसायटी, श्री गुरु नानक जन सेवा संस्था,अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ, नेशनल कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विकास संस्था आदि सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं।IMG 20230929 WA0055निजामुद्दीन सैफी ने अपने विचार रखते हुऐ कहा कि 2024 में गोल्डन जुबली सैफी डे को भव्य रूप में आयोजित करके सैफी सरनेम देने वाले सभी बुजुर्गो व उनके परिवार को सम्मानित करना एजुकेशन सैफी समाज में अभी भी उच्च शिक्षा की बहुत कमी है। कमेटी इस पर विशेष रूप से क्रम बद्ध तरीके से कार्य करेगी।आर्थिक स्थिति को सुधारना समाज के गरीब तबके में रोजगार की स्थिति को बेहतर करने के लिए बेरोजगार युवकों को तकनीकी तालीम दिलाई जाएगी। फंड को जमा करके कारोबार को बेहतर करने में मदद की जाएगी सामाजिक सुधार सैफी समाज को जागरूक करके समाज की बहुत सी बुराइयों को दूर किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button