
[GHAZIABAD] मोदीनगर क्षेत्र में दो दिन पहले निर्माणाधीन साइट से चोरी हुआ सामान इन चोरों से बरामद किया गया है। मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी डॉ नीरज सिंह तोमर ने बताया पकड़े गए आरोपी अनस पुत्र नूर मोहम्मद, अनस पुत्र इकबाल निवासी मुरादनगर और मोहम्मद अलीजान पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव मोरटा हैं। इनसे लोहे के 16 गाटर, कटे हुए गाटर के 6 पीस, 4 शटरिंग पाइप वजन उठाने वाली 4 सीलिंग आदि सामान मिला है।
आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल का काम चल रहा है। आए दिन निर्माणाधीन साइट से सामान चोरी होता रहता है। मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से बरामद हुआ सामान मोदीनगर क्षेत्र से चुराया गया था। इससे पहले मेरठ में भी कई लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है। इसके अलावा मधुबन बापूधाम पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो एक सोसाइटी में साफ-सफाई का काम करते हैं और बंद पड़े फ्लैटों से कुंडे-दरवाजे के हैंडल चुरा लेते हैं। इनसे दरवाजों के 20 हैंडल, 5 चिटकनी, 10 कुंडे, कॉपर का तार, पीतल के स्टोपर आदि मिले हैं। पकड़े गए आरोपी राहुल, सन्नी और आरिफ हैं।