हापुड़

नूह में हुई हिंसा के विरोध में हापुड़ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध-प्रदर्शन

[HAPUR] हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में भड़की संप्रदायिक हिंसा के विरोध में हापुड़ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आतंक का पुतला भी फूंका, जिससे सड़क पर भी जाम लग गया। सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी को लेकर आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हिंदूवादी संगठन जिहादियों का पुतला दहन कर रैली भी निकाल रहे हैं। इसी क्रम में हापुड़ के बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जेहादियों का पुतला दहन किया है।

जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने बताया कि हिंदुस्तान में हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा और धार्मिक आयोजनों के ऊपर इस तरह के सुनियोजित हमला क्यों होते हैं। क्या हम आज किसी इस्लामिक देश में रहे रहे हैं। ये सोचने का विषय है। रितिक त्यागी ने कहा कि ये घटनाएं सहन नही की जाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button