मेरठ

नौकरी की तलाश में 12वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में लापता

[उत्तर प्रदेश] मेरठ में नौकरी की तलाश में निकली 12वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्र में छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। छात्रा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए संबंधित थाने में तहरीर दी। पुलिस ने 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। उन्होंने एसएसपी से से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।Screenshot 2023 08 04 19 20 29 23 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 600x347कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका गांव में रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी उषा 12वीं की छात्रा है। आर्थिक तंगी होने की वजह से उषा नौकरी की तलाश कर रही थी। 31 जुलाई को उषा नौकरी तलाशने की बात बोलकर घर से निकली थी। लेकिन उषा देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्र में उषा की तलाश की। जिस वजह से उन्होंने कंकरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई।

आरोप है कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। इसी बात से नाराज होकर सुनीता देवी अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। कंकरखेड़ा थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सर्किल के सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

Show More

Related Articles

Back to top button