[Noida] वेस्ट यूपी में निवेश का केंद्र डीएनजीआईआर (दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन) के लिए प्राधिकरण ने एक कदम और बढ़ा दिया है। एक सप्ताह में पब्लिक नोटिस जारी कर इसके लिए आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों में आपत्ति और सुझावों का निपटारा करते हुए बोर्ड में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
फिर शासन को भेजा जाएगा। शासन से अप्रूव होते ही यहां सर्किल बनाए जाएंगे। ताकि अधिसूचित जमीन की निगरानी की जा सके और वित्तीय मॉडल बनाया जाएगा। इसी वित्तीय मॉडल के जरिए न्यू नोएडा में जमीन अधिगृहीत की जाएगी। जिसे निवेश के लिए डेवलप किया जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान अप्रूव होने के बाद अब आपत्ति मांगी जाएंगी। जिनका निपटारा के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।
डीएनजीआईआर गौतमबुद्ध नगर के 80 गांवों की जमीन अधिग्रहीत कर बसाया जाएगा। प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को अप्रूव कर दिया है। इसे नोएडा प्राधिकरण और एसपीए (स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट) ने बनाया है। डीएनजीआईआर करीब 21 हजार हेक्टेयर (203 वर्ग किमी) में बसाया जाएगा।
21 हजार हेक्टेयर का ब्रेक-अप किया गया है। डीएनजीआईआर मास्टर प्लान 2041 में 40 प्रतिशत भू उपयोग औद्योगिक , 13 प्रतिशत आवासीय और ग्रीन एरिया व रिक्रेशनल एक्टिविटी के लिए 18 प्रतिशत प्रावधान किया गया है। डीएनजीआईआर को गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलदंशहर के 60 गांवों को मिलाकर बनाया गया है।
6 लाख की होगी आबादी इसके अलावा कॉमर्शियल, पीएसपी इंस्टीट्यूशनल, फैसिलिटी / यूटिलिटी, वाटर बॉडी, ट्रैफिक और ट्रांसर्पोटर्स भी यहां होगा। इसकी कुल आबादी 6 लाख मानी जा रही है। जिसमें 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होगी। जिनके लिए ईडब्ल्यूएस, एलआईजी , एमआईजी और एचआईजी प्रकार की यूनिट बनाई जाएंगी। इसके अलावा कुल रैजिडेंस एरिया 2 हजार हेक्टेयर से ज्यादा होगा।
वित्तीय बजट बैठक में 1000 करोड़ रुपए किए रिजर्व डीएनजीआईआर में भूमि अधिग्रहण और आंतरिक विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए बजट आवंटित किया हैं। यह राशि इस साल फरवरी में यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान साइन किए गए एमओयू के लिए नोएडा प्राधिकरण की भूमि आवश्यकताओं को पूरा करेगी। अधिकारियों के अनुसार, मांग करने वाली कंपनियों को “स्मार्ट” भौतिक बुनियादी ढांचे वाले शहर डीएनजीआईआर में आवंटन दिया जाएगा।