ग़ाज़ियाबाद

पंक्चर के बहाने कार से किया 45 लाख का सोना पार

[Ghaziabad] गाजियाबाद में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कार से 45 लाख रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए। पंक्चर होने की बात कहकर कार रुकवाई। कार रुकते ही बदमाशों ने चेहरे पर बेहोशी जैसा स्प्रे किया और जेवरात से भरा बैग उड़ाकर ले गए। पीड़ित ने मामले में थाना सिहानी गेट में FIR कराई है।Screenshot 2023 08 03 18 47 40 94 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 600x347

मेरठ से गाजियाबाद में ऑर्डर लेने आए थे सर्राफा कारीगर मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी जहांगीर और इस्राइल मेरठ में सर्राफा कारीगर हैं। वे गाजियाबाद के ज्वेलरी कारोबारियों से सोना लेते हैं और उनके जेवरात तैयार करके देते हैं। दोनों कारीगर गुरुवार शाम सियाज कार से गाजियाबाद आए हुए थे। उनकी कार सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ऑपुलेंट मॉल के पास खड़ी थी और वे चौपला बाजार घंटाघर में राजीव शर्मा ज्वेलर्स के पास गए हुए थे। वहां से कारीगरों ने कुछ ऑर्डर लिया और इसके बदले सोना लिया। इसके बाद वे जेवरात से भरा बैग लेकर कार में बैठे और मेरठ के लिए चल दिए ।

देहली गेट चौपला वाली गली के पास पीछे से बाइक सवार शख्स आया। उसने कार चला रहे जहांगीर से कहा कि कार में पंक्चर हो गया है। जहांगीर ने इस बात को अनसुना कर दिया। चंद कदमों दूर वो फिर से आया और कहा कि कार के नीचे से काला तेल टपक रहा है। जैसे ही कार रुकी, टप्पेबाजों ने जहांगीर के मुंह पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे से जहांगीर को चंद सेकेंड के लिए बेहोशी छा गई। इतने में टप्पेबाजों ने कार में पीछे रखा जेवरात से भरा बैग चुरा लिया और फरार हो गए। कार में करीब 750 ग्राम सोना रखा हुआ था, जिसकी कीमत तकरीबन 45 लाख रुपए बताई गई है। सिहानी गेट थाने के SHO नरेश चंद शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास वाले CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button