अलीगढखास रिपोर्ट

पति और देवरानी को संदिग्ध नजारे में देख फटी रह गई पत्नी की आंखें पति ने लगाई पत्नी को फांसी

[UP Aligarh]अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र गांव मोड में जेठ और छोटे भाई की पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, जेठ व छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंधों का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पत्नी को फांसी लगाकर हत्या का प्रयास, गांव में पड़ोसियों के यहां सगाई कार्यक्रम चल रहा था। सभी परिवार के लोगों को सगाई में मग्न देख अवैध सम्बन्धों के चलते जेठ और छोटे भाई की पत्नी दोनों मौके का फायदा उठाकर घर पर पहुंच गए और कपड़े उतार कर रंगरलिया मनाने लगे। इसी दौरान पत्नी घर पहुंच गई, जहां कमरे के अंदर दोनों को संदिग्ध नजारे को देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। पत्नी को सामने देख पति व देवरानी सन्न रह गए ओर घर के अंदर दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंधों की ये बात किसी को बताने से इनकार किया। तभी ननंद और नंदोई भी सगाई कार्यक्रम से घर पहुंच गए और उसके ऊपर दबाव बनाया कि घर की बात घर में ही दबी रहे बाहर नहीं जानी चाहिए। इस बात का विरोध करने पर जमकर पिटाई की और उसी की साड़ी के पल्लू से छत पर लगे पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर फांसी के फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या किए जाने की साजिश रची गई। वारदात को अंजाम देकर परिवार के सभी लोग मौके से फरार हो गए। तो वही महिला को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच पति और देवरानी के अवैध संबंधों के चलते अब मौत से जंग लड़ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए आरोपी पति सहित ननंद और नंदोई पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button