ग़ाज़ियाबाद

पत्नी की हत्या करके SSP ऑफिस पहुंचा पति

[Ghaziabad] उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को एक सुनसान इलाके में फेंक दिया. हैरानी की बात है इतनी बेरहमी से पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा पति खुद ही एसएसपी दफ्तर भी पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. ये सुनकर पुलिसवालों की भी होश उड़ गए।

खबर के मुताबिक लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में खुशहाल पार्क कॉलोनी में आरोपी सद्दाम अपनी पत्नी रुखसाना के साथ रहता था. गुरुवार को आरोपी ने अचानक एसएसपी दफ्तर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पत्नी का हत्या के बाद उसके शव को एक सुनसान इलाके में फेंक दिया है. ये सुनते ही एक बार के लिए तो पुलिसवालों की भी होश उड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सद्दाम को हिरासत में ले लिया. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस वहां पहुंची जहां पर रुखसाना के शव को फेंका गया था।Screenshot 2022 11 12 15 56 46 67 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 640x400पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस हत्या की वजह क्या थी. पुलिस इस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की और इस कृत्य में उसके साथ कोई दूसरा शख्स तो शामिल नहीं है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक साल से कर रहा था हत्या की प्लानिंग। प्रारंभिक पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि पिछले करीब डेढ़-दो साल से पत्नी से अनबन चल रही थी। पता चला था कि पत्नी का दूसरे युवक से प्रेम संबंध है। एक साल से वो उसकी हत्या करने की प्लानिंग बना रहा था। इस बीच उसने कई बार रुखसाना को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

झोले में हथौड़ा और जेब में रखी थी चाकू। हत्यारोपी सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीवी का मर्डर करने का प्लान बुधवार को भी था। उस दिन भी उसे लेकर फैक्ट्री की ओर गया था, लेकिन रास्ते में वाहनों की आवाजाही ज्यादा थी। कोई सुनसान जगह नहीं मिली। ऐसे में वापस घर लौट आया।

गुरुवार शाम फिर फैक्ट्री चलने के बहाने उसे ले गया। घर से ही झोले में हथौड़ा लेकर आया था। जेब में चाकू भी रखा था। रास्ते में सुनसान जगह मिली तो झाड़ियों में टॉयलेट के बहाने ले गया। वहीं पर उसकी हत्या कर दी। फिर पुलिस के पास सरेंडर करने चला आया। रास्ते में एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और फिर ऑटो से SSP ऑफिस तक पहुंचा।

Show More

Related Articles

Back to top button