उत्तरप्रदेशहापुड़

पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष पर हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे।

[HAPUR] हापुड़ के फूलगढ़ी निवासी व भारतीय पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष आदिल सिद्दीकी शनिवार की रात अपनी स्कूटी से मजीदपुरा से अपने घर जा रहे थे। मजीदपुरा निवासी चार युवकों ने जफर, शावेज़, सोनी व एक अज्ञात ने उनकी स्कूटी रोककर उन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्कूटी तोड़कर फरार हो गए थे। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई।IMG 20230717 224331 copy 572x420इसी बीच हापुड़ पुलिस ने सोमवार को अपराधी जफर पुत्र गुल्लू आलम को मोहल्ला रफीकनगर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हापुड़ पुलिस द्वारा बताया गया अपराधी पर लड़ाई झगडे से संबंधित अपराधिक इतिहास है वही भारतीय पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष आदिल सिद्दीकी की तबियत में डॉक्टर द्वारा सुधार बताया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button