
[HAPUR] हापुड़ के फूलगढ़ी निवासी व भारतीय पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष आदिल सिद्दीकी शनिवार की रात अपनी स्कूटी से मजीदपुरा से अपने घर जा रहे थे। मजीदपुरा निवासी चार युवकों ने जफर, शावेज़, सोनी व एक अज्ञात ने उनकी स्कूटी रोककर उन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्कूटी तोड़कर फरार हो गए थे। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई।इसी बीच हापुड़ पुलिस ने सोमवार को अपराधी जफर पुत्र गुल्लू आलम को मोहल्ला रफीकनगर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हापुड़ पुलिस द्वारा बताया गया अपराधी पर लड़ाई झगडे से संबंधित अपराधिक इतिहास है वही भारतीय पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष आदिल सिद्दीकी की तबियत में डॉक्टर द्वारा सुधार बताया जा रहा है।