
[राष्टीय समाचार] पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुई है। इस दौरान इमरान सहित 4 लोग घायल हुए हैं।
हालांकि इमरान खान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी। पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज रिपोर्ट की मानें तो गोली लगने से इमरान खान घायल हो गए हैं। उनके दाएं पैर में गोली लगी है।
और उन्हें करीब के ही अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है तथा एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति मौत होने का समाचार मिल रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इमरान खान घायल हैं लेकिन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बता दें कि इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं इस मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से उतारकर कार में बिठाया गया हमलावरों को पकड़ लिया गया है लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।