हापुड़

पिज्जा चैन खोलने के झांसे में 13 लाख की ठगी

[HAPUR] हापुड़ में नामचीन पिज्जा कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 13 लाख 27 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित को ठगी का पता चला तो उसने कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का पीड़ित को आश्वासन दिया है।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ततारपुर निवासी ओमवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 जुलाई को एक नामी पिज्जा कंपनी की फ्रेंचाइजी के संबंध में आनलाइन अप्लाई किया, उसके अगले दिन उसके पास एक कॉल आई। इसके बाद मेरे E-mail पर सारी जानकारी व अगले दिन मुझसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2,65,500 मांगे गए। जिस पर उसने अपने एकाउंट से आरोपी के खाते में पैसे डाल दिए। 18 जुलाई को फिर 4,70,000 रुपये आरटीजीएस से किए।

19 जुलाई को लाइसेंस फीस के लिए उससे 5,90,000 फिर एक एकाउंट में डलवाए। इतनी पेमेंट पर भी वो उससे मिलने में आनाकानी करता रहा।तो उसे शक हुआ। उससे 13 लाख 27 हजार हड़प लिए गए। पीड़ित ने आरोपी ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला।दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात प्रभारी आशीष।कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button