
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पिछले 02 दिन पहले शुक्रवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली रोड़ बालाजी मंदिर के निकट पिलखुवा निवासी बर्तन व्यापारी शिवम से एक लाख रूपयें लूट की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई जिसमे थाना प्रभारी संजय पांडेय और एस-एस-वी चौकी प्रभारी राहुल कुमार तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया ओर पिलखुवा निवासी शिवम को आश्वाशन दिया जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा लूट के दिन से ही एसपी महोदय के आदेशानुसार नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय और एस-एस-वी चौकी प्रभारी राहुल कुमार के साथ टीमों का गठन किया गया नगर पुलिस की 2 दिन लगातार कड़ी मेहनत से छान बीन करने के बाद सोमवार को पता चला पिता द्वारा माल के भुगतान के लिये दिये गये रुपये को देखकर आ गया था साजिशकर्ता शिवम के मन में लालच आ गया था जिसको देखते शिवम ने अपने पास से ही झुटी लूट की अफवा फैलाई थी थाना हापुड़ नगर पुलिस ने शिवम के पास से ही सफल अनावरण करते हुऐ 90 हजार रूपए बरामद किए है।