खास रिपोर्ट

पुत्री विवाह अनुदान योजना के महत्व से जिलाधिकारी ने की बैठक

[HAPUR] पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सचंालित अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) विवाह हेतु अनुदान के आवेदन पत्र भरने से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष, हापुड ़ में अनुश्रवण समिति एवं जनपदीय स्तरीय स्वीकृति समिति की बठैक आहूत की गयी।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी जनपद हापुड समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद हापुड़ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, हापुड़ आदि उपस्थित रहे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, हापुड़ के द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि जनपद हापुड़ का लक्ष्य 208 लाभार्थियों के सापेक्ष धनराशि रूपये 41 लाख 60 हजार का आवंटन प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोई भी पात्र आवेदक उक्त योजना से वंचित न रहे तथा योजना को जनपद में पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाये।

Show More

Related Articles

Back to top button