
[HAPUR] हापुड़ में सिंभावली पुलिस और कार सवार लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी, अवैध असलहा, एक अवैध चाकू एवं पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए हैं।सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि सिंभावली पुलिस गांव वैट के मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी। इस संदिग्ध कार को रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया तो आरोपी सिखैड़ा नया बास की तरफ जाने लगे। पुलिस पार्टी ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में तीन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सिंभावली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में यह बदमाश शामिल थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी धौलाना क्षेत्र के रहने वाले ग्राम राशिद, शाकिर, ढुल्लू हैं। जबकि चौथा आरोपी सुहेल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जो हाईवे पर खड़ी गाड़ियों व गाड़ियों से उतर कर जा रही सवारियों से तमंचे के बल पर लूट करते हैं। इस गिरोह के द्वारा 20 जुलाई को थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जनपदगाजियाबाद व हापुड़ में लूट, चोरी एवं आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत gहैं।