मेरठखास रिपोर्ट

पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ कुख्यात बदमाश अनिल गुर्जर

[Meerut] जनपद के सरधना थाना (Sardhana Police Station) क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान 2 जिलों में वांछित चल रहा बदमाश अनिल गुर्जर (Wanted Criminal Anil Gurjar) गोली लगने से घायल हो गया। शातिर बदमाश के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं।

पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश। जानकारी के अनुसार, इस बदमाश की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। कुछ दिन पहले ही बदमाश ने सरधना क्षेत्र में एक गाड़ी और कैश चोरी किया था। पुलिस चोरी के मामले में लगातार बदमाश की तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि शातिर अनिल गुर्जर निवासी दौराला क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। वहीं, पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा। ऐसे में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।Screenshot 2023 01 30 20 52 07 63 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 1080x598प्रॉपर्टी डीलर के पैसे-गाड़ी लेकर भागा था बदमाश। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस के साथ चोरी की निसान कंपनी की गाड़ी और साढ़े चार लाख रुपये कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अनिल ने कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर सतेंद्र रंधावा से सरधना में पैसे और कार लेकर भाग गया था। सतेंद्र मूल रूप से मोदीपुरम के रहने वाले हैं। वह सरधना तहसील में एक बैनामा कराए आए थे। इस दौरान बैनामे की रकम उनके पास थी।

कार मामूरी निवासी अनिल चला रहा था। सतेंद्र ने बैनामे के सात लाख रुपए कैश रखे हुए थे। इस बीच मौका मिलते ही अनिल ने सतेंद्र से 7 लाख रुपए और कार लेकर भाग गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगने पर सतेंद्र ने सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।Screenshot 2023 01 30 20 52 03 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 1080x708शातिर किस्म का अपराधी है अनिल गुर्जर इस मामले में एडिशनल एसपी अनिरुद्धा सिंह (Additional SP Aniruddh Singh) ने बताया कि अनिल बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। मेरठ, मुजफ्फरनगर में काफी मुकदमे इस पर चल रहे हैं। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button