
HAPUR जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों वांछित आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम कन्दौला गेट के पास से चोरी की योजना बना रहा आरिफ पुत्र अहसान को सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसके खिलाफ थाना पिलखुवा में चोरी लूट से सम्बन्धित धाराओं में अपराधिक इतिहास है आरिफ ग्राम सिखैडा पिलखुवा क्षेत्र का निवासी है जो शातिर किस्म का चोर है।
शातिर चोर आरिफ के कब्जे से 06 मोबाइल फोन सफेद धातु के आभूषण02 अंगूठी 02 जोडी बिछुवे एक चैन एक ओम 60,000 हजार रुपए नगदी बरामद हुऐ और साथ में नुकीला चाकू मिला।