
[Uttar Pradesh] मेरठ में बुधवार देर रात्रि गोकशी करने जा रहे दो गोकशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी गोलाबारी के दौरान एक आरोपी पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि भाग रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मंगलवार देर रात्रि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी संदीप पुत्र मूलचंद की गाय को चोरी कर दो गोकशों ने ईरा गार्डन की दीवार के पीछे काट दिया था, जिसके संबंध में संदीप ने ब्रह्मपुरी थाने में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली। बुधवार देर रात्रि ब्रह्मपुरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो गोकश गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए महेश्वरी सदन की ओर से बिजली घर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए आरोपियों को सिलेंडर करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली पर में लगने के कारण घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम रियाज पुत्र इकरामुद्दीन निवासी रशीद नगर थाना लिसाड़ी गेट और गिरफ्तार हुए आरोपी ने अपना नाम इरफान पुत्रआमीन निवासी नीचा सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट बताया।
दोनों आरोपी शातिर किस्म के आरोपी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मंगलवार की घटना को भी कबूल किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से गोकशी करने के उपकरण और तमंचे बरामद कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके नेटवर्क को समाप्त किया जाएगा।
सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आरोपियों की घेराबंदी की गई थी आरोपियों ने मंगलवार की घटना को भी कबूला है दोनों आरोपी शातिर है। और लंबे समय से गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। और उनके आपराधिक रिकार्ड भी कंगाल जा रहा है सीओ ने बताया कि आरोपियों के बाकी साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।