हापुड़। शुक्रवार को शहीद दिवस पर पुलिस लाइन में वीरगति को प्राप्त X करने वाले शहीदों के शौर्य को याद किया गया। पुलिस बल ने उन्हे सलामी देकर उनके बलिदान को नमन किया। उत्तर प्रदेश पुलिस बल व देश के सभी केंद्रीय राज्य पुलिस बलों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन, दिनांक 21 अक्टूबर, 1959 को चीन के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों के बलिदान की याद में मनाया जाता है।
शुक्रवार की सुबह हापुड़ रिजर्व पुलिस लाइन में अमर शहीद स्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस स्मृति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं पुलिस महानिदेशक के संदेश से सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया, तथा सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को उनसे प्रेरणा लेकर हर चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। पुलिस के अमर जवानों को याद करते हुए उन बहादुर पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने अपना बलिदान देश और प्रदेश की शांति सुरक्षा और सद्भावना बनाए रखने हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और समस्त थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए।