
[Hapur Amjad] लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। रविवार को विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद गुजरात के एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने जीवन में अनेकों सत्याग्रह किए जिनमें खेड़ा सत्याग्रह झंडा सत्याग्रह व बारदोली सत्याग्रह शामिल हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने 1930 महात्मा गांधी जी के साथ नमक सत्याग्रह आंदोलन व सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 562 छोटी-बड़ी बड़ी रियासतों भारतीय संघ के साथ एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दिन सभी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करते हुए अन्य देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए अथक प्रयास करें।
उन्होंने राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में भारतीय पुलिसबल की भूमिका की भी सराहना की राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस गण मौजूद रहे साथ ही जनपद के सभी समस्त थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारी ने अपने अपने थाने क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सामाजिक एकता की प्राण ली।