
[UP] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु को रखने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी पर पहले भी गढ़मुक्तेश्वर थाने में पशु कटान का मुकदमा दर्ज है हालांकि थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।अवैध पशु रखने वाला शाहरुख पुत्र जमील निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेशवर का निवासी है आरोपी के कब्जे से एक जिन्दा प्रतिबन्धित पशु पशु कटान के उपकरण 02 छुरे एक कुल्हाडी एक लकडी का गुटका 02 रस्सी बरामद हुई।