
[HAPUR] प्रदेश में वर्ष 2023-24 हेतु 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद हापुड़ में दिनांक 22 जुलाई 2023 को 976155 दिनांक 15 जुलाई 2023 को 179871 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद हापुड़ में श्री अजय चौहान, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग / नोडल अधिकारी द्वारा दिनांक 22.07.2023 को हापुड़- किठौर मार्ग, उपेड़ा योगा पार्क, पिलखुवा में विकसित किये जा रहे मियाॅवाकी पद्वति वृक्षारोपण का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित विभागों को वृक्षों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये गये।एस०एस०वी०इन्टर कालेज हापुड़ में पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री राजेन्द्र अग्रवाल मा० सदस्य लोक सभा, श्री विजयपाल सिंह आढ़ती मा० सदस्य विधानसभा द्वारा पौधारोपण किया गया। मा० सांसद द्वारा उपस्थित छात्र / छात्राओं को वृक्षारोपण कार्यक्रम से जुड़ने एवं पर्यावरण सन्तुलन में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हापुड़, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़, प्रभगीय वनाधिकारी, हापुड़, विभिन्न विभागों के जनपदीय अधिकारी, कालेज के शिक्षकगण / छात्र छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया । ग्राम दतियाना में स्थित नीम नदी सरोवर में नीम कारिडोर की स्थापना की गयी।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कपिल देव अग्रवाल जी, मा० राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गयी। मा० मंत्री जी द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जन आन्दोलन का स्वरूप हो चुका है। विगत 06 वर्षो में प्रदेश में लगभग 137 करोड़ पौधारोपण किया जा चुका है। व्यापक जनसहयोग से प्रदेश में कुल हरित क्षेत्र में सतत् वृद्धि हो रही है। प्रदेश के हरित आवरण में 06 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य है। इसके लिए वर्ष 2021-22 के93 प्रतिशत के कुल हरित क्षेत्र को वर्ष 2026-27 तक बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना होगा। इस उद्देश्य के साथ 35 करोड़ पौधरोपण प्रतिवर्ष के लक्ष्य के साथ 05 वर्ष में 175 करोड़ पौध रोपण करना होगा। आप सभी के सक्रिय सहयोग से हरित उत्तर प्रदेश का यहलक्ष्य पूरा हो सकेगा। मा० मंत्र जी ने अपने सम्बोधन में प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्य प्रचलित योजनाओं के साथ- साथ मनरेगा योजनाके अन्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना, मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना का लाभ लेते हुए कराया जा सकता है।
पौधारोपण में कृषिएवं अन्य निजी भूमि पर कृषि वानिकी मॉडल तथा कृषकों की इच्छा अनुसार खेतों की मेड़पर तथा खेतों में इमारती फलदार ओषधीय चारा पत्ती एवं पर्यावरणीय प्रजातियों के पौधोंका रोपण वृहद स्तर पर कराया जा रहा है। मा० मंत्री जी द्वारा नीम कारिडोर में नीम का पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों एवं जनसमूह से कारिडोर की सुरक्षा की अपील की गयी है।
इस अवसर पर श्री हरेन्द्र तेवतिया मा० सदस्य विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र, जिलाधिकारी हापुड़, मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़, प्रभगीय वनाधिकारी, हापुड़, विभिन्न विभागों के जनपदीय अधिकारी, कालेज के शिक्षकगण / छात्र छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।