
हापुड़ संवाददाता अमजद: शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी के सभासद इरफान कुरेशी के भाई इस्लामुद्दीन कुरेशी के निधन पर पत्र भेजकर दुःख जताया है और पीड़ित परिवार को शोक संदेश पत्र भेजा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक संदेश पत्र में लिखते हुए कहा है कि हापुड़ में कांग्रेस पार्टी के सभासद और जिला उपाध्यक्ष इरफान कुरेशी के भाई इस्लामुद्दीन कुरेशी जी की मृत्यु से गहरा दुख पहुंचा हैं। इनके निधन पर मैं ईश्वर से कामना करती हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रियंका गांधी जी ने पत्र के माध्यम से दुखी परिवार को सांत्वना भेजकर कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब उझारी जी ने शोकाकुल परिवार से बात करते हुए कहा कि भाई इस्लामुद्दीन कुरेशी के निधन से गहरा दुःख हुआ है। यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति दे और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी जी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपने विचार रखते हुए कहा कि जब हम जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं तो समय रुक हुआ सा प्रतीत होता है, लेकिन यह जरुरी है कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का कार्य हौसलों के साथ शुरू करें, ताकि उनकी आत्मा को सुकून मिले।
शोक संवेदना प्रकट करने वालो में प्रदेश सचिव श्री शमीम उझारी जी, जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी जी , जिलाउपाध्यक्ष इरफान भाई , जिलामहासचिव विकास त्यागी, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, ओबीसी के जिलाध्यक्ष जलज तेवतिया, जिलामहासचिव मनोज कोशिक, पूर्व सभासद जावेद अहमद, शहजाद आदि कांग्रेसी रहे।