खास रिपोर्ट

प्रेमी ने ही ली प्रेमिका की जान तीसरी मंज़िल से नीचे फेंका

[HAPUR] हापुड़ में अपने प्रेमी के साथ रह रही एक नर्स ने फ्लैट की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को दोनों में झगड़ा हुआ था। उसके बाद युवती ने छलांग लगा दी। पुलिस ने युवती के लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सिंभावली निवासी सोनम शर्मा(32) पिछले 4 साल से हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में एक युवक राहुल उर्फ मोहसिन निवासी रफीकनगर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी दोनों ही नगर के एक नर्सिंग होम में काम करते थे। सोनम नर्स जबकि मोहसिन वार्ड ब्वाय है।

भाई बोला- उदास थी बहन, पड़ोसी ने उठाया था फोन मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसकी बहन काफी उदास थी। उसने उसे देर रात फोन किया तो पड़ोस की किसी महिला ने फोन रिसीव किया और बताया कि उसकी बहन को लेकर वह अस्पताल आई है और उसकी बहन ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद वे हम लोग भागकर अस्पताल पहुंचे।

पुलिस को मृतका के फ्लैट से शराब की खाली बोतल भी मिली है। माना जा रहा है कि युवक का युवती से झगड़ा हुआ था और इसी के चलते युवती ने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button