
(संवादाता अमजद) हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने शुक्रवार को गोलू मोलू बच्चो को किडनैप करने वाले अंकित पुत्र मदनलाल निवासी कोटला सादात हापुड़ को सफल अनवरण किया और सूक्ष्म धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके हुए किडनैपर को सलाखों के पीछे भेज दिया।