
[HAPUR] गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सिंभावली ब्लाक की ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैयार की गई आधारशिला विज्ञान लैब का मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
उन्होंने बच्चों से विज्ञान विषय के बारे में बारीकी से जानकारी की। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की ओर से तैयार की लैब की काफी सराहना की।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल खंड विकास अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार की मौजूदगी में आधारशिला लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया।
आधारशिला मजबूत होनी जरूरी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि भविष्य के राकेश शर्मा, एपीजे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला तैयार करने के लिए स्कूली शिक्षा की आधारशिला मजबूत होनी बहुत ही जरूरी है, यह तब होगा जब बच्चों को किताबों में पढ़ाई जाने वाली गणितीय वैज्ञानिक समीकरणों को देखने सुनने व्यक्त करने का मौका मिले।