[HAPUR] थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बन्द मकानों दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को पुराना देवेन्द्र ढाबा के पास गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से थानाक्षेत्र में घटित 03 चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण, नकदी, पर्स, बैट्री व 05 मोबाइल फोन तथा चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुऐ गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के शातिर चोर हैं जो दिन में बन्द मकानों दुकानों की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
सीओ अशोक कुमार सिसोदिया और बाबूगढ़ प्रभारी संजय पाण्डेय द्वारा बताया गया गिरफ्तार अभियुक्त सुमित व योगेन्द्र के विरुद्ध जनपद हापुड़ मेरठ व बुलंदशहर में हत्या हत्या का प्रयास चोरी आदि अपराधों के करीब आधा-आधा दर्जन आपराधिक इतिहास है