
[Amjad Hapur] थाना पिलखुवा पुलिस ने रविवार को आकाश पुत्र महेन्द्र को दहपा प्याऊ के पास से गेहरा बन्दी करते हुऐ गिरफ़्तार कर लिया आरोपी पर दुष्कर्म और मार पीट और पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित थाना पिलखुवा में मुकदमें दर्ज थे आरोपी आजमपुर दहपा थाना पिलखुवा का निवासी है आरोपी को सही वक्त में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।