खास रिपोर्टराजनीतीराष्ट्रीय समाचार

बसपा पार्टी की मुखिया मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर

[खास रिपोर्ट] लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अपनी अगल ही तैयारी है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल बिसात बिछाने में जुटे हैं। भाजपा कांग्रेस और सपा ने तो गठबंधन के साथी भी तलाशने शुरू कर दिए हैं। इन सबके बीच बसपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बसपा मुखिया मायावती ने लगातार राजनीतिक दलों की होने वाली हर हलचल पर पैनी निगाहें गड़ा रखी हैं। वह काफी मजबूती के साथ समीकरण बनाने में जुटी हैं। सियासी जानकार बताते हैं कि यूपी में चुनाव दर चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद मायावती बड़ी मजबूती के साथ अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में जुटी हैं।

बसपा के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो पार्टी की मुखिया मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं। वह लगातार संगठनात्मक बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओ में जोश भर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह नए सिरे से प्रभारियों के मिले फीडबैक पर अमल कर रही हैं। फीडबैक पर ही वह मैदान में निकलकर समीकरण ठीक करने की योजना पर काम कर रही हैं।

दरअसल, बसपा की मंशा है कि पुराने ऐसे कार्यकर्ता जो अब निष्क्रिय हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर यूथ टीम खड़ी की जाए। जिससे लोकसभा चुनाव में काफी आसानी से कामयाबी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी में आंतरिक सर्वे भी कराया गया है। हालांकि, उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। जमीन पर जिस हिसाब से काम होना चाहिए वैसे काम नहीं हो पा रहा है इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों को कसा भी जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button