ग़ाज़ियाबाद

बहते पानी में आया 04 फिट लम्बा कछुआ

[GHAZIABAD] मोदीनगर में गांव बिसोखर स्थित नाले में मंगलवार देर रात लगभग चार फुट लंबा व तीन फुट चौड़ा कछुआ बहता हुआ आ गया। विशालकाय कछुए को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल मच गया। कछुआ नाले के कबाड़ में फंस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले से कछुआ निकाला और ठेले में रखकर गोविंदपुरी चौकी ले गए।

कछुए को देखने के लिए चौकी पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कछुए को मिनी ट्रक में रखकर मोदीनगर क्षेत्रीय वन कार्यालय मुरादनगर गंगनहर पर ले गई। गांव बिसोखार के ग्रामीण मंगलवार रात वहां से गुजरने वाले नाले के पास टहल रहे थे।

इसी दौरान उन्हें नाले में कुछ अजीब सा जीव दिखा। टॉर्च की रोशनी की गई तो लगभग 4 फुट लंबा कछुआ देखकर ग्रामीण चकित रह गए। नाले के समीप रह रहे झुग्गी वासियों और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कबाड़ में फंसे कछुए को बाहर निकाला और गोविंदपुरी चौकी ले गए।

ग्रामीण शाहिद और शानू ने बताया कि कछुए ने दो लोगों को काट लिया। चौकी पर कछुआ देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। सेल्फी और फोटो के लिए होड़ मच गई। वन दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि कछुए की उम्र 60 के आसपास है। प्रजाति जानने के लिए वन जीव विशेषज्ञों के पास फोटो भेजे गए हैं। आमतौर पर इस प्रकार के कछुए नदी में पाए जाते हैं। इसे भी नदी में छोड़ दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button