मेरठ

बेटी ने प्रेमी संग की अपने पिता की हत्या शव को कमरे में गड्ढा खोदकर दफनाया।

[UP MERRUT] मवाना में बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहावती में प्रेम की कहानी में बाधक बने पिता को सौतेली बेटी ने प्रेमी नौकर के साथ मिलकर दुपट्टे से गला दबाकर अपने पिता की हत्या कर दी और शव को नलकूप पर बने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया पिता की लापता होने की थाने में तहरीर भी दे दी। जांच में नौकर व बेटी से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार करते हुए शव बरामद करा दिया।

Screenshot 2022 11 06 16 44 05 66 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 969x510
मृतक की बीवी

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

रहावती गांव निवासी किसान 45 वर्षीय गुड्डू पुत्र निर्मल जाट के अस्सा गांव निवासी आशीष को कई वर्षों से ट्रैक्टर चालक की नौकरी पर रखा हुआ था आशीष का गुड्डू की बेटी सिमरन 23 वर्ष के प्रसंग हो गया। इन अवैध संबंधों का पता उसके पिता गुड्डू को लग गया जिस कारण गुड्डू बेटी सिमरन व उसके प्रेमी आंखों में खटकने लगा।

Screenshot 2022 11 06 17 11 57 35 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 909x721
हत्या करने वाला प्रेमी नौकर
IMG 20221106 172059
शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया

पिता के विरोध करने पर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता को दो दिन पूर्व मौत के घाट उतार दिया तथा शव को भूसे की गठरी में डालकर खेत पर नलकूप पर ले गए और वहां बने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया और थाने पर लापता होने की तहरीर देकर गुमशदगी भी दर्ज करा दी पुलिस की जांच में पुलिस को आशंका होने पर पुलिस ने किसान की बेटी सिमरन व उसके प्रेमी आशीष को हिरासत में ले लिया पुलिस ने दोनों से पुछताछ की जिसके पश्चात् दोनो आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए शव बरामद करा दिया रविवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button