
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण एकेडमी दिल्ली द्वारा भारतीय सुरक्षा कौशल परिषद (एसएससीआई) की शुरूआत की गई है। भारतीय सुरक्षा कौशल परिषद का मुख्य व्यवसायिक कार्यालय ओखला औद्योगिक क्षेत्र नई दिल्ली (दूरभाष नंबर-011-46464444, 46464455) में स्थित है। यह कंपनी सुरक्षा योग्यता विकास और प्रशिक्षण क्षेत्र में और अग्रणी बनने की दृष्टि से कंपनी अधिनियम-1956 के तहत पंजीकृत है। एसएससीआई टीम में उद्योग में सर्वश्रेष्ठï सुरक्षा पेशेवर शामिल हैं। रोजगार सृजन क्षमता और सुरक्षा उद्योगों की वास्तविक कौशल विकास आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से निजी सुरक्षा एजेंसी विनियमन अधिनियम-2005 की घोषणा के बाद, एसएससीआई ने प्रशिक्षण और प्रमाणन की उद्योग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पहल की है। इस समूह का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को पर्याप्त ज्ञान और कौशल के साथ प्रशिक्षित और लैस करना है, ताकि सुरक्षा कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से किया जा सके। ग्रामीण युवाओं को लक्षित करने के लिए एसएससीआई एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित करेगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 17 नवंबर 2022 को विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर, 18 नवंबर को धौलाना, 19 नवंबर को सिंभावली एवं 21 नवंबर को विकास खंड हापुड़ में खंड स्तरीय शिविरों को आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार शिविर में अपनी दसवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो अवश्य लेकर आएं। शिविर के दौरान आवश्यक मापदंडों को पूरा करने वाले चयनित उम्मीदवारों से एसएससीआई प्रॉस्पेक्टस (350 रुपए) की लागत एकत्र की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों व नियम अथवा शर्तों की जानकारी मौके पर शिविर में ही दी जाएगी।
उम्मीदवार को प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद एसआईएस इंडिया लिमिटेड में स्थाई नौकरी का अवसर दिया जाएगा। एक माह की प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षुओं को पूर्ण प्रशिक्षण किट और जूते, जुराब, वर्दी, बनियान, टाई, कैप, कैप बैज, शोल्डर बैज, डोरी, सीटी, हैकल, आईडी कार्ड जैसी वर्दी की चीजें भी प्रदान की जाएंगी। प्रशिक्षण केंद्रों के साथ-साथ सभी भर्ती शिविरों के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्रों में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो. नंबर-8295891474, 6201688635 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में दिल्ली की सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (एस आई एस) के भर्ती अधिकारी श्री पी0 एन0 मलिक द्वारा प्रतिभा किया जाएगा।