
[Ghaziabad] के नंदग्राम के गांव सिकरोड़ का एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है। चार साल पहले लापता हुए सिकरोड़ निवासी चंद्रवीर को लेकर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। लापता हुए चंद्रवीर की पत्नी ने ही प्रेमी अरुण के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद चंद्रवीर लाश को अरुण के ही घर में छह फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया।
पुलिस ने चार साल बाद जांच की और खौफनाक हत्या का खुलासा किया।अब पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके मामले में और भी पूछताछ कर रही है।क्राइम ब्रांच एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि “2018 में एक व्यक्ति के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था। मामले में पाया गया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 4 साल पहले ही अपने पति की हत्या कर दी थी और उसे घर में ही दफना दिया। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पांच अक्तूबर 2018 को सिहानी गेट थाने में चंद्रवीर के भाई भूरे सिंह ने भाई गायब होने का मामला दर्ज कराया था। मामले को लेकर कुछ भी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा कर मामले को क्लोज कर दिया था। अब चार साल बाद पुलिस ने एकबार फिर से फाइल खोल कर जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ।
4 साल बाद सुलझाया मामला
पुलिस इस बार जांच में बेटी और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि चंद्रवीर की पत्नी और पड़ोसी अरुण का अवैध है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को शक के घेरे में लेते हुए जांच को आगे बढ़ाया। पहले क्राइम ब्रांच ने बेटी से पुछताछ की लेकिन उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बेटी से फिर से सवाल किए जिसके बाद चंद्रवीर की 16 वर्षीय बेटी ने पड़ोसी अरुण और अपनी मां सविता के अवैध संबंध के बारे में बताया।
जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी अरुण को से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसका चंद्रवीर की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और चंद्रवीर ने एक दिन दोनों को अपत्ती जनक हालत में देख लिया था। इसके बाद चंद्रवीर को दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
पड़ोसी अरुण और पत्नी सविता ने चंद्रवीर को पहले कपड़े से बंधे तमंचे से सिर में गोली मारी और खुन के छीटों को छुपाने के लिए उसके सिर के नीचे बाल्टी लगाकर खून भर लिया। चंद्रवीर की लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मिलकर अरुण के घर में 6 फीट का गढ्ढा खोदा और उसी में दफना दिया।