हापुड़

ब्लैक में शराब की बिक्री करने वाला तस्कर पकड़ा गया

[HAPUR] शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के गढ़ मेला पर दिये गये विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़, महोदया के द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में बीती शाम 05.नवंबर.2022 को गढ़ मेला क्षेत्र में आबकारी चेकपोस्ट पर आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन बरेली व आबकारी निरीक्षक गण जनपद हापुड के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाते हुए आबकारी विभाग की टीम।

उक्त के अतिरिक्त गढ़ मेला क्षेत्र के दुकानों की जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा देशी शराब दुकान नानपुर के विक्रेता को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करते पकड़े जाने पर विक्रेता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में थाना गढ़ मुक्तेश्वर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

गढ़ मेला क्षेत्र को मदिरा निषिद्ध क्षेत्र बनाए रखने के लिए आबकारी टीम 24 घंटे कार्यरत हैं। अवैध शराब की रोकथाम हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button