
[HAPUR] भारतीय किसान यूनियन भाकियू महाशक्ति ने चलाया सदस्यता अभियान।
रविवार को जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रदेश प्रभारी पंडित यतेंद्र शर्मा जी ने फ्रीगंज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर संगठन विस्तार करते हुए एडवोकेट तरुण चौधरी जी को अधिवक्ता प्रकोष्ठ हापुड़ जिला अध्यक्ष के पद पर और अजय कुमार को युवा नगर उपाध्यक्ष हापुड़ के पद पर मनोनीत करते हुए रवि कुमार भारत भूषण हर्षित कुमार निशांत कुमार विक्की हर्ष गगन रतनपाल सुशील कुमार लोकेश कुमार अजय जाटव ओंकार पाल नरेंद्र मोहन सचिन कुमार आदि 3 दर्जन लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कविता शर्मा हापुड़ जिला संरक्षक सरदार राजेंद्र सिंह युवा नगर अध्यक्ष हापुड़ मोहसीन सैफी, सीमा शर्मा पदमा कश्यप श्याम सुंदर शर्मा कुसुम ठाकुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे