हापुड़

भूमाफियाओं ने किया 09 हज़ार ईट पर हाथ साफ

[JAHID HAPUR] धौलाना पिपलैहडा ग्राम निवासी व्यक्ति ने अपने खेत के लिऐ 09 हज़ार ईट को खरीद कर खसरा सं0 48 ग्राम पिपलैहडा थाना धौलाना क्षेत्र के अन्तर्गत निर्माण के लिऐ ईट को उतरवाया था कुछ भू माफियाओं ने मौका पाकर रखी ईटों को ट्रैक्टर ट्रली में भरकर अपने ईको गार्डन ऑफिस पर कब्जा करते हुऐ उतार वा लिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर भू माफियाओं पर कारवाई करने की मांग की।

आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

धौलाना पिपलैहडा निवासी रियासत अली पुत्र स्व0 श्री इमाम अली ने 05 फरवरी 2022 को चौधरी मुजाहिद ब्रिक फील्ड के यहाँ पर 9 हजार अव्वल ईंटे का ऑर्डर दिया था। रियासत ने अपने खेत के निमार्ण के लिऐ 30 अक्टूबर 2022 को ऑर्डर दी गई 09 हजार अव्वल ईटों को अपने धौलाना खसरा सं0 48 खेत में ईटों को उतर वा दिया था।

इसी बीच इमरान, इकराम, मुसाब व मुजाफ पुत्रगण वली मौहम्मद निवासीगण ग्राम सिकरौड़ा थाना मसूरी ने मौके पाकर 09 हजार ईटों को टैक्टर ट्रॉली में भरकर अपने ईको गार्डन इकराम वाले ऑफिस पर ले गए जब पीड़ित रियासत शाम के समय घर पर लौटा तो उसको पता चला की उसकी खेत में रखी हुई ईटों पर भूमाफियाओं ने हाथ साफ कर दिया और भूमाफियाओं द्वारा ईटों से अपना निर्माण कार्य कर रहे है।

पीड़ित रियासत अली भूमाफियाओं के निमार्ण कार्य पर पहुंचा तो भूमाफियाओं ने पीड़ित रियासत अली को अपना लाइसेंस हत्यार दिखाते हुए अभद्र बरताव किया और साथ ही भूमाफियाओं ने कहा अगर तू दोबारा यहां अगर अपनी ईटों लिए आया तो तुझे जान से मार देंगे और अगर तूने किसी थाने या किसी अधिकारी को सूचना दी तो तेरे लिए बहुत बुरा होगा व चुप चाप यहां से चला जा वरना तुझे व तेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे भूमाफियाओं द्वारा दी गई धमकी से पीड़ित रियासत अली भयभीत होकर वापस चला आया।

पीड़ित रियासत अली ने एसपी महोदय हापुड़ को इसकी सूचना दी एसपी महोदय ने तत्काल एक्शन लेते हुऐ धौलाना थाने को निर्देश जारी किया गया की पीड़ित की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण हो फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की दी हुई तहरीर पर भूमाफियाओं के खिलाफ थाना धौलाना में डराने धमकाने व कब्जे से सम्बन्धित सूक्ष्म धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button