
Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर फगोता विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता राजकुमार व संतराम के खिलाफ थाना पिलखुवा में लापरवाही के कारण पशु की मृत्यु होने की सूक्षम धारों में मुक्दमा पंजीकृत हुआ है सुचना के आधार पर ग्राम प्रधान ने अपना शास्वास दिखाते हुऐ मुकदमा पंजीकृत कराया है आप को बता दे 17 अक्टूबर गांव के पास एक हाई वॉल्टेज पॉवर का तार टूटा हुआ था जिसकी सूचना बिजलीघर में शीघ्र कर दि थीं पर शिकयत के बाद भी विधुत विभाग की तरफ से टूटे हुए तार को सही नही किया गया बुधवार की बीती रात को सतेंद्र निवासी ग्राम शाहपुर फगोता का किसी तरह भैंसा खुल गया और टूट हुऐ तार की चपेट में आने मौके पर ही भैंसा की दर्दनाक मृत्यु हो गई ग्राम प्रधान की तरफ से दी गई तहरीर पर बिजली विभाग के जेई राजकुमार और संतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है थाना पिलखुवा पुलिस घटना से सम्बन्धित जांच में जुट गई।