खास रिपोर्टभोपाल

भोपाल में क्लोरिन गैस लीक होने से दहशत में आए लोग

मध्य प्रदेश। भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार शाम क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया. इससे गैस फैलने से हड़कंप मच गया बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी इससे लोग घरों से बाहर निकल आए गैस की चपेट में आए 11 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया क्लोरीन गैस का रिसाव एक वाटर फिल्टर प्लांट से हुआ मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत सुधर रही हैScreenshot 2022 10 27 20 42 44 75 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 640x400

सारंग ने कहा है कि ईदगाह हिल्स स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन के टैंक में रिसाव होने की घटना की बारीकियों से समीक्षा कर विस्तृत जांच हेतु निर्देश दिए हैं यदि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा इसकी पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी कदम भी उठाये जाएंगे।Screenshot 2022 10 27 20 43 04 49 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 copy 640x400

यह घटना उस समय हुई जब क्लोरीन को पानी में मिलाया जा रहा था लेकिन सिलेंडर में लिकेज होने की वजह से गैस का रिसाव होने लगा इसके बाद सिलेंडर को पानी में डाल दिया गया जहां सिलेंडर को डाला गया था वहां से पानी नाले में जाता है. जब यह पानी पास की मदर इंडिया कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों को पानी से दिक्कत होने लगी उनके आंखों में जलन होने लगी खांसी आने लगी. इससे लोग घबरा गए लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर आ गए.

इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने स्थिति को संभाला. प्रशासन ने रिसाव वाले सिलेंडर को डिफ्यूज करने की कोशिश की लेकिन तबतक 800 लीटर की क्षमता के सिलेंडर की गैस पानी में घुल चुकी थी कितने लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं

गैस की चपेट में आए 11 लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है इनमें से कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button