खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी ने जल भराव में पैदल चल कर मेले स्थल का निरक्षण किया

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में 29 अक्टुबर से शुरू होने जा रहा गढ़ पूर्णिमा मेला की तैयारियां के लिए जिला प्रशासन मेले में आने वालें श्रद्धालु को अच्छी से अच्छी सेवा देने में लगा हुआ है उसी बीच शनिवार को मेरठ मंडल कमीश्नर सेल्वा कुमारी निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसडीएम पहलाद सिंह, तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया जिला पंचायत अधिकारी मेला स्थल पर पहुंची और जलभराव देख वे अधिकारियों के साथ पानी में ही पैदल चलने को मजबूर हो गई।IMG 20221016 142830

मेला स्थल पर पहुचीं मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी ने मेले की सभी तैयारियों का  जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं दी जाये । और मेला स्थल पर जल्द से जल्द सारी सुविधा पूरी की जाए और मेला मार्ग गंगा गेट पर बरसात का भरे पानी कोIMG 20221016 142915 न देख पैदल ही पानी मे से निकल कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये के इसका जल्द ही समाधान किया जाए। और कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए। और किसी भी तरह की लापरवाही बरदास नही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button