
जनपद हापुड़। में शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ के द्वारा जनपद में आबकारी विभाग लगातार देशी/विदेशी मदिरा व बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहा है इसी बीच शुक्रवार को आबकारी विभाग ने नयी मण्डी हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र में देशी शराबों की दुकानों की जांच की साथ ही पिलखुवा में एन एच माडल शाप पर
भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ ग्राम सिखेड़ा की देशी विदेशी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ ही सम्बन्धित को सुरक्षा हेतु शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ओर
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बयान दिया निरीक्षण से पूर्व टेस्ट पर्चेज कराया गया व सही पाया गया।
अवैध शराब की रोकथाम और वैध शराब की बिक्री हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।