खास रिपोर्ट

मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री मे छाया शोक

[खास रिपोर्ट] हरदिल अजीज हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (40 वर्ष) का निधन हो गया। मंगलवार को राजू पंजाबी का राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिंगर राजू पंजाबी का राजस्थान कनेक्शन है।

सिंगर राजू पंजाबी का जन्‍म राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हुआ था। सिंगर राजू पंजाबी की मृत्यु बेहद दुखद रही। उनके प्रशंसक बहुत दुखी हैं। राजू पंजाबी का सोमवार रात निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते दस दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। मौजूदा समय में वह हिसार के आजाद नगर में रहते थे। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए थे। पर फिर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद राजू पंजाबी को दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Show More

Related Articles

Back to top button