
[HAPUR] हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव असौड़ा में पति ने पत्नी को सड़क पर गिरा गिराकर पीटा। महिला को बाल पकडक़र सडक़ पर घसीटा गया और उसे जमकर लात घूंसों से पीटा। घटना की वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कउसका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम आरोपी पति आबिद और उसकी पत्नी समरीन के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था। पहले समरीन ने पति को पीटा। इसके बाद गुस्साए पति ने उसे घर से बाहर निकालकर पीटा।
उसी के आधार पर पति आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन पत्नी की ओर से किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।